ASANSOL

एके आजाद फ्री प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थियों में यूनिफॉर्म वितरण

बंगाल मिरर, रेलपार ( आसनसोल ) : आसनसोल नगर निगम के वार्ड 26  स्थित एके आजाद फ्री प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थियों में मंगलवार को स्कूल यूनिफार्म का वितरण किया गया। कक्षा चार के 110 छात्र छात्राओं को स्कूल यूनिफार्म दी गई। स्कूल के कुल 440 विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म दी जायेगी। यूनिफार्म का वितरण आसनसोल नगर निगम के उपमेयर वसीम उल हक तथा उपस्थित अतिथियों ने किया।  इस मौके पर मो. कमाल, मुख्तार आलम, मो. सिद्दिकी आदि मौजूद थे।

इस दौरान उपमेयर वसीम उल हक ने कहा छात्र अच्छे से पढ़ाई लिखाई करे, जिससे आगे चलाकर एक होनहार छात्र कहलाए। उन्होंने कहा स्कूल ड्रेस स्कूल आने के समय ही इस्तेमाल करे, घर में इसे खेलने कूदने के दौरानया घर में होने पर इसे नहीं पहने। जिससे स्कूल आने के दौरान स्कूल ड्रेस गंदी न हो। मां माटी मानुष की सरकार राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य में सभी स्कूल को यूनिफार्म मुहैया कराती है, जिससे बच्चे यूनिफार्म में स्कूल आये।

Leave a Reply