ASANSOL

Asansol Shootout : दिनेश गोराई और सहयोगियों पर भी एफआईआर, जानलेवा हमला एवं आर्म्स एक्ट समेत कई धारायें

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल  : ( Bengal Mirror Exclusive Asansol News ) आसनसोल उत्तर थानान्तर्गतचंद्रचूड़मोड़ पर भू माफियाओं के बीच वर्चस्व को लेकर हुए फायरिंग में एक ओर जहां जयदेव मंडल सहित अन्य के खिलाफ दिनेश गोराई ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं दूसरी ओर से दिनेश गोराई और अन्य के खिलाफ हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है।

लोअर कुमारपुर निवासी अरुण बाउरी द्वारा आसनसोल उत्तर थाना में दिनेश गोराई और उसके सहयोगियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें आरोप है कि दिनेश गोराई और उसके सहयोगी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे थे। इसका विरोध करने पर उनलोगों ने जानलेवा हमला किया। उनके पास  अवैध हथियार आदि था।

गौरतलब है कि बीते 30 अक्टूबर को दिनदहाड़ेचंद्रचूड़मोड़ पर फायरिंग हुई थी। दिनेश गोराई ने जयदेव मंडल समेत अन्य पर एफआईआर कराई। जिसके बाद पुलिस ने जयदेव के चार गुर्गों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। पुलिस दोनों मामलों को लेकर गंभीरता से जांच कर रही है।

Leave a Reply