जगदीश केडिया के भाई बजरंग लाल केडिया का निधन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के विशिष्ट समाजसेवी एवं आर्य प्रतिनिधि सभा बंगाल के प्रधान के जगदीश केडिया के भाई बजरंग लाल केडिया का निधन कल शाम को उनके आवास पर हो गया। वह काफी दिनों से अस्वस्थ थे। वह अपने पीछे पुत्र मनोज केडिया एवं मनीष केडिया समेत भरापूरा परिवार छोड़ गये हैं।




उनके निधन पर साउथ बंगाल चेंबर के जगदीश बागड़ी, क्रेडाई के सचिन राय बिनोद गुप्ता, कोलफील्ड टिंबर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय तिवारी, आशीष पटेल आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के नरेश अग्रवाल सचिव शंभूनाथ झा, ओम बगड़िया, मुकेश तोदी, श्रवण अग्रवाल, सतपाल सिंह कीर पिंकी, महावीर स्थान के अरुण शर्मा, मारवाड़ी युवा मंच के सुदीप अग्रवाल, आनंद पारीक, आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया।