ASANSOL

एमवीआई चेकपोस्ट में अवैध वसूली से सरकार को करोड़ों का चूना, विधायक ने डीएम से की शिकायत

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल :  कुल्टी के विधायक डा अजय पोद्दार ने पश्चिम बर्धमान जिला शासक एस पोनाबलम से मुलाकात की और कुछ गंभीर मुद्दों की तरफ उनका ध्यान आकर्षित किया। इस संदर्भ में विधायक ने बताया कि आज पश्चिम बर्धमान जिला शासक से उनकी मुलाकात हुई । यहां उन्होंने कहा कि  रामपुर चेकपोस्ट पर काफी भ्रष्टाचार चल रहा है। इस चेकपोस्ट से जितनी गाडियां गुजरती हैं उनमें से सिर्फ 10 प्रतिशत गाड़ियों से टैक्स वसूला जाता है जबकि 90 प्रतिशत गाड़ियों को यूं ही सांठगांठ से जाने दिया जाता है। उससे राज्य सरकार को भारी नुकसान हो रहा है। 

उन्होंने कहा कि इस मुद्दों को लेकर उन्होंने कई बार विधानसभा में आवाज उठाई है इससे पहले मीडिया में भी उन्होंने यह बात उठाई थी।  आज जिला शासक से भी उन्होंने इस मुद्दे पर बातचीत की।  वहीं उन्होंने बराकर के सिद्धेश्वर मंदिर पर भी चर्चा हुई।  उन्होंने बताया कि यह मंदिर आठवीं शताब्दी में बनाई गई थी । आज जिला शासक से मुलाकात के दौरान उन्होंने उस मंदिर के रखरखाव को लेकर चर्चा की।   इसके अलावा विधायक ने रामपुर चेकपोस्ट से हाइवे तक के इलाके में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और ज़िला शासक से इसपर नकेल कसने की मांग की।  उनको पता चला है कि हर हफ्ते असामाजिक तत्व लाखों रुपए अवैध रूप से वसूलते हैं उन्होंने आज की मुलाकात के दौरान जिला शासक से इन समस्याओं को दूर करने का अनुरोध किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *