ASANSOL

Illegal Coal Theft के कौन है तीन सरगना जितेंद्र तिवारी ने बताया

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल: Illegal Coal Theft अब जितेंद्र तिवारी ने किया हमला। लोकसभा चुनाव के पहले अवैध कोयला कारोबार को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म हो चला है भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रेस कांफ्रेंस करने के 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि अब भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने अवैध कोयला कारोबार के तीन सरगना का नाम का खुलासा किया है।

जितेंद्र तिवारी ने आज एक पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने ईडी के डायरेक्टर, कोल इंडिया मुख्यालय और सीबीआई को टैग करते हुए लिखा है कि जनता की धारणा बन चुकी है कि यह तीन लोग शिल्पांचल में अवैध कोयला कारोबार के किंगपिन है। गौरतलब है कि भाजपा ने कल ही दावा किया था कि पांडवेश्वर हरिपुर बहुल जमुरिया आसपास के कुछ लोगों को लेकर एक नया सिंडिकेट बना है।

वहीं तृणमूल प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासु ने कहा कि अवैध कोयला कारोबार मामले की जांच पहले से ईडी और सीबीआई कर रही है कोयला मंत्रालय केंद्र का है सीआईएसएफ केंद्र की है अब वह लोग जब कोयला चोरी नहीं रोक पा रहे हैं तो क्या केंद्र सरकार अमेरिका से सीआईए को बुलाऐगी।

Leave a Reply