ASANSOL-BURNPUR

Burnpur बस स्टैंड का किया जायेगा कायाकल्प

बंगाल मिरर,  एस सिंह, बर्नपुर : आसनसोल नगर निगम की ओर से शहर सुंदरीकरण कार्य करने में तत्परता दिखाई जा रही है। आसनसोल नगर निगम द्वारा बर्नपुर बस स्टैंड की दयनीय स्थिति को देखते हुए शीघ्र ही इसका आधुनिकीकरण किया जायेगा। जिसे लेकर मंगलवार को उपमेयर वसीम उल हक, एमआइसी गुरुदास चटर्जी के नेतृत्व में अभियंताओं की टीम ने बर्नपुर बस स्टैंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपमेयर तथा एमआइसी ने बस यूनियन नेता मोहम्मद समीर सहित बस कर्मियों से असुविधाओं की जानकारी ली।

bus stand visit

कर्मियों ने बताया बर्नपुर बस स्टैंड के रास्ते की हालत काफी जर्जर होने के साथ पेयजल, विद्युत व्यवस्था सहित कई बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। जिससे बस कर्मियों के साथ यात्रियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ता है। निरीक्षण करने के पश्चात निगम पदाधिकारियों ने अभियंताओं को शीघ्र आधुनिकीकरण कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया। उपमेयर वसीम उल हक ने कहा आसनसोल नगर निगम अंतर्गत सभी बस स्टैंडों में व्याप्त असुविधाओं का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है। बर्नपुर बस स्टैंड का दौरा कर इसका सुंदरीकरण करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद रानीगंज, बराकर, जामुड़िया, कुल्टी आदि बस स्टैंड भी सुंदरीकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया टेंडर प्रक्रिया कर शीघ्र कार्य शुरू किया जायेगा।

एमआइसी गुरुदास चटर्जी ने कहा कि एमआइसी की बैठक में बस स्टैंड के आधुनिकीकरण करने का निर्णय लिया गया था। बस स्टैंड के जर्जर भवन का आधुनिकीकरण, पेयजल आदि समस्या का समाधान किया जायेगा। दो- तीन माह के अंदर कार्य आरंभ हो जायेगा। इस मौके पर मानस दास, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद कहंकशा रियाज, राकेश शर्मा, सोना गुप्ता, दिलीप ओरांग, सहायक अभियंता अबू जाफर, पार्थेंदु मंडल, सुशील गोराई, मनोहर प्रसाद, चंदन तिवारी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply