वैभवी टाइनी टॉटस में मनाया गया दीपावली उत्सव
बंगाल मिरर, आसनसोल : बच्चों को भारत के प्राचीन संस्कृति एवं परंपरा से अवगत कराने वैभवी टाइनी टॉटस के आसनसोल और बर्नपुर दोनों शाखाओं में आज परंपरागत ढंग से दीपावली उत्सव मनाया गया ।
बच्ंचो द्वारा ही मिट्टी के दीपक को चमकीली भुसी से सजाया गया जिसे बाद में वो आपने अपने घरों को सजाने की लिए ले गये । बच्चो को मिठाइयाँ वितरण की गई ।
सरकार द्वारा लागू पटखों पर प्रतिबंध लगाये जाने के कारण पटाखों से परहेज़ रखा गया , सिर्फ़ प्रतीक के रूप में १-२ फुलझड़ी जलायी गई। आसानसाल शाखा के कार्यक्रम का संचालन अंजुल बागड़ी ने किया , बर्नपुर शाखा का संचालन शिखा बागड़ी ने किया