ASANSOL

Asansol पार्किंग जोन में अवैध वसूली का आरोप, हंगामा, आईएनटीटीयूसी नेता ने खोला मोर्चा

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल शहर में  नगरनिगम के पार्किंग जोन एक बार फिर से विवादों में है। तृणमूल कांग्रेस के श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी नेता राजू अहलूवालिया ने ही यहां अवैध वसूली का आरोप लगाया है आज सुबह इसे लेकर स्थिति तनावपूर्ण हो गई।  राजू अहलूवालिया ने  कहा कि जीटी रोड के किनारे पार्किंग में दीपावली से पहले कुछ लोग हर साल की तरह इस साल भी दीया वगैरह बेचने के लिए अपने दुकान लगा रहे थे लेकिन तब रियाज नाम का कोई व्यक्ति वहां पर आया और उसने हर दुकानदार से ₹400 की मांग की जब उनको इस बात की जानकारी हुई तो वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने उस व्यक्ति से पूछा कि वह किस अधिकार से दुकानदारों से पैसे की मांग कर रहे हैं

राजू अहलूवालिया ने कहा कि उस आदमी ने तेवर दिखाते हुए कहा कि वह हमेशा से इन दुकानदारों से पैसे लेते आए हैं इस साल भी ले रहे हैं इस पर राजू अहलूवालिया ने उससे पूछा कि उनको इन दुकानदारों से पैसे लेने के लिए किसने कहा है या क्या वह आसनसोल नगर निगम के कोई अधिकारी हैं जिनको इनसे पैसे लेने के लिए कहा गया है इस पर उसे व्यक्ति ने राजू अहिरवलिया को तेवर दिखाते हुए कहा कि वह हर साल इन दुकानदारों से पैसे लेते हैं और इस साल भी लेंगे इतना सुनने के बाद राजू अहलूवालिया ने आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन तथा इस 44 नंबर वार्ड के पार्षद अमरनाथ चटर्जी तथा नगर निगम में पार्किंग की जिम्मेदारी देखने वाले अधिकारी सद्दाम को फोन किया और उनको पूरी जानकारी दी राजू अहलूवालिया ने आरोप लगाया कि सिर्फ कुम्हारों से नहीं बल्कि रात में जो गाड़ियां लगती है उनसे भी अवैध तरीके से कुछ लोग पैसे वसूलते हैं उनका कोई नगर निगम का स्लिप नहीं दिया जाता कोई रसीद नहीं दी जाती लेकिन उनसे पैसे लिए जाते हैं उन्होंने कहा कि महीने में एक-एक गाड़ीसे₹4000 के आसपास वसूला जाता है

र राजू अहलूवालिया ने साफ कहा कि अविलंब अगर इसे बंद नहीं किया गया तो छठ पूजा के बाद वह बड़े पैमाने पर आंदोलन पर उतरेंगे वही इस बारे में जब हमने आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर वसीम उल हक से बात की तो उन्होंने बताया की ऐसी एक घटना की जानकारी उनको भी हुई है अविलंब इस पर कार्रवाई की गई है और पार्किंग को लेकर सभी को यह बताया गया है कि आसनसोल नगर निगम के जो अधिकारी हैं उन्हीं को रसीद के ऐवज में पैसे दे अन्य किसी को भी पैसे ना दे अगर कोई जबरदस्ती पैसे लेने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराएं उन्होंने कहा की पुलिस को भी इस बात की हिदायत दे दी गई है कि अवैध रूप से जो भी वसूली करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए उन्होंने कहा कि इस वक्त आसनसोल नगर निगम ही जीटी रोड के किनारे कई पार्किंग चला रहा है लेकिन बहुत जल्द इन पार्किंग का टेंडर हो जाएगा उन्होंने साफ कहा कि किसी को भी अवैध वसूली करने नहीं दी जाएगी ।

Leave a Reply