Asansol मालगाड़ी बेपटरी, 10 ट्रेनें प्रभावित
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) आसनसोल रेलमंडल के आसनसोल-सीतारामपुर सेक्शन में बाराचक स्टेशन पर डाउन स्लो लाइन से डाउन मेन लाइन पर जाते समय मालगाड़ी (हावड़ा छोर से 5वां वैगन) के एक वैगन के चार पहिए पटरी से उतर गए, जिससे डाउन स्लो और डाउन मेन लाइन का मूवमेंट(संचलन) ब्लॉक हो गया। यह घटना 09.11.2023 को लगभग 01:00 बजे (मध्य रात्रि) को घटी। श्री चेतना नंद सिंह, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल अन्य अधिकारियों के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और जल्द से जल्द सेक्शन में ट्रेनों की आवाजाही को सामान्य किया। डाउन स्लो लाइन में ट्रेनों की आवाजाही 02:46 बजे फिर से शुरू हुई। दुर्घटना राहत ट्रेन (एआरटी) को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया और डाउन मेन लाइन पर आवाजाही लगभग 06:20 बजे शुरू हुई।



इसके फलस्वरूप, सेक्शन में दस (10) डाउन ट्रेनें औसतन 54 मिनट की देरी से चलीं जो इस प्रकार हैं- मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें: 15661 (रांची-कामाख्या एक्सप्रेस), 13288 (राजेंद्रनगर-दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस), 12352 (राजेंद्रनगर-हावड़ा एक्सप्रेस), 18182 (छपरा-टाटानगर एक्सप्रेस), 13186 (गंगासागर-सियालदह एक्सप्रेस), 12360(पटना – कोलकाता गरीब रथ एक्सप्रेस), 13006 (अमृतसर – हावड़ा मेल), 22911 (इंदौर – हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस), 18106 (जयनगर – राउरकेला एक्सप्रेस) और 12324 (आनंद विहार-हावड़ा एक्सप्रेस)।