एक ही परिवार के 3 सदस्यों का खून से सना शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका
बंगाल मिरर, पानागढ़ : ( Durgapur News In Hindi ) कांकसा के पानागढ़ इलाके में एक ही परिवार के तीन लोगों का खून से सना शव मिलने से इलाके में सनसनी बन गई। पानागढ़ रेल क्रॉसिंग से सटे सारदा पल्ली इलाके में एक ही परिवार के तीन लोगों का रक्तरंजित शव आज बरामद किया गया. मृत तीनों के एक व्यक्ति संबंध में सास, साली की बेटा और बेटी है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आज सुबह करीब आठ बजे एक व्यक्ति हेलमेट पहनकर आया और कुछ देर बाद चला गया। थोड़ी देर बाद एक महिला पड़ोस के घर में गई और देखा कि 22 वर्षीया सोनू बिस्वकर्मा बाहर पड़ हुआ है। घर के अंदर दो कमरों में दो महिलाएं, 70 वर्षीय सीता देवी और 23 वर्षीय सिमरन विश्वकर्मा खून से लथपथ पड़ी हुई हैं। तीनों लोगों के खून से सने हुए शव को देखकर स्थानीय लोगों ने कांकसा थाने को सूचना दी. इसके बाद फॉरेंसिक टीम आयी. पुलिस ने मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पूरे घटनाक्रम में कांकसा रेल पार सारदा पल्ली में तनाव व्याप्त हो गया