ASANSOL

बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति की तरफ से जरूरतमंदों में वस्त्र एवं मिठाई वितरण

बंगाल मिरर, आसनसोल : दीपावली से पहले आसनसोल के 13 नंबर मोड़ इलाके में स्थित बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति की तरफ से जरूरतमंदों में वस्त्र एवं मिठाई वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर यहां आसनसोल नगर निगम के उपमेयर वसीम उल हक एमएमआईसी गुरदास चटर्जी आसनसोल साउथ थाना आईसी कौशिक कुंडू विशेष अतिथि के रूप में  उपस्थित थे । इस समिति से जुड़े पवन गुटगुटिया तथा सज्जन जालूका ने अतिथियों का स्वागत किया।

इस मौरे पर उपमेयर वसीम उल हक समेत अतिथियों  ने बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति की भूरि भूरि प्रशंसा की । उन्होंने कहा कि जिस तरह से 2016 से यह संगठन रोज जरूरतमंदों को खाना खिला रहा है और समय-समय पर वस्त्र वितरण जैसे कार्यक्रम करता रहा है उसके लिए  की जितनी तारीफ की जाए वह काम है

Leave a Reply