ASANSOL

Asansol प्रदूषण बढ़ा रहा चिंता, 21 वार्डों में खतरनाक स्थिति

बंगाल मिरर, आसनसोल : दिल्ली में प्रदूषण को लेकर बढ़ते सिरदर्द के बीच आसनसोल शिल्पांचल में बढ़ रहे प्रदूषण ने प्रशासन के माथें पर लकीरें खींच दी है। आसनसोल नगरनिगम में  वायु गुणवत्ता प्रबंधन  को लेकर गुरुवार की शाम बैठक की गई। इस दौरान शहर में बढ़ते प्रदूषण की मात्रा को लेकर चिंता जताई गई है। इसके साथ ही दीपावली और कालीपूजा में प्रदूषण का स्तर कैसे कम रखा जाए। बैठक की अध्यक्षता सचिव शुभोजीत बसु ने की।

इस दौरान बताया गया कि आसनसोल शहर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 250 को पार कर रहा है। जो चिंता का विषय है। शहर में 3912 दुकानों को चिन्हित किया गया है। जहां कोयले का उपयोग किया जा रहा है। इसे बंद कराया जाएगा। इसके साथ रेलवे, सेल तथा ईसीएल के क्षेत्र में जो प्रदूषण फैल रहा है। उसे नियंत्रण के लिए भी ठोस कदम उठाने की जरूरत है। शहर के 21 वार्डों में प्रदूषण की स्थिति चिंताजनक है। इन वार्डों में 12,13,14, 20,21,23,25, 31,34,35,36, 38,39,40,50, 51,52,53,56,77,88,97 तथा 106 शामिल है। यहां स्थिति नियंत्रित करने के लिए 20 वाहनों से दिन में चार बार पानी का छिड़काव करने का फैसला लिया गया है।

इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया गया कि वह कोयले का इस्तेमाल न करें। दीवाली या कालीपूजा के दौरान आतिशबाजी के लिए बिना क्यूआर कोड वाले पटाखे न लें। इस बैठक में नीरी के वैज्ञानिक बी, केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक, विभिन्न प्रखंड के बीडीओ या संयुक्त बीडीओ, सेल, रेल, ईसीएल, सीएमपीडीआईएल के प्रतिनिधि तथा नगरनिगम के संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply