आसनसोल कोर्ट हाजत प्रांगण में काली पूजा पर भव्य आयोजन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल-प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी आसनसोल कोर्ट हाजत प्रांगण में काली पूजा के अवसर पर भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मां काली की विधिवत पूजन के पश्चात उन्हें खिचड़ी का भोग लगाया गया। इसके बाद उपस्थित सभी लोगों के बीच खिचड़ी को प्रसाद के रूप में वितरित किया गया। सभी लोगों ने बड़े प्रेम भाव से खिचड़ी को प्रसाद के रूप में ग्रहण किया।
मौके पर हाजत इंचार्ज असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर आमीन शेख, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सुजीत चक्रबर्ती, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर अमीनुल इश्लाम के अलावा उत्पल चक्रबर्ती, नगेंद्र सिंह, राघवेंद्र ओझा, प्रदीप गोराई, राजा चौधरी, आनंद गोपाल राय, हरेराम माझी, नरेंद्र चौधरी, रंजय कुमार साव, राहुल शर्मा, सुभद्रा मिश्रा, रोमा गोराई, सोमा मल्लिक आदि मौजूद थीं। ज्ञात हो कि सोमवार को लोगों के बीच प्रसाद वितरित के पश्चात मां काली की प्रतिमा को भी विसर्जित कर दिया गया। आपको बता दें कि प्रत्येक वर्ष काली पूजा के अवसर पर यहां कई प्रकार के अनुष्ठान संपन्न कराए जाते हैं, जिसमें कई लोगों की उपस्थिति रहती है।