ASANSOL

अकाल बोधन क्लब द्वारा भव्य कालीपूजा का आयोजन

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के उषाग्रामसिलिकेट फैक्ट्री रोड स्थित अकाल बोधन क्लब द्वारा इस वर्ष भव्य कालीपूजा का आयोजन किया गया। यहां कैलाश की थीम पर पंडाल का निर्माण किया गया है। इसका उद्घाटन आसनसोल नगरनिगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कल शाम किया। युवा समाजसेवी एवं व्यवसायी शंकर चटर्जी के नेतृत्व में अतिथियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मेयर परिषद सदस्य मानस दास, छात्र नेता अभिनव मुखर्जी, क्लब की ओर से सौमेन चटर्जी, किशोर सिंह समेत अन्य मौजूद थे। यहां के आयोजन में स्वर्गीय सुब्रत चटर्जी उर्फ बुलु दा की हमेशा सक्रिय रहती थी। अब उनके सुयोग्य पुत्र शंकर चटर्जी उर्फ रिजू पिता की परंपरा का बखूबी पालन कर रहे हैं।

Leave a Reply