PANDESWAR-ANDAL

पांडवेश्वर में चोरों ने मासूम को कुएं में फेंका, मौत

बंगाल मिरर, पांडवेश्वर : पांडवेश्वर थानान्तर्गत बैद्यनाथपुर पंचायत के कोंदा गांव में अपराधियों ने मासूम बच्ची को कुएं में फेंक दिया। जिससे बच्ची की पानी में डूबने से मौत हो गई। वहीं भागते समय अपराधी सड़क पर रुपये फेंककर चले गये। मृतका 6 वर्षीया मिष्टी गोस्वामी उर्फ वर्षा डाकघर एजेंट बापी गोस्वामी की पुत्री थी। वहीं बाहर रास्ते पर हजारों रुपये बिखरे पड़े मिले। परिवार को संदेह है कि यह चोरी का मामला है। पकड़े जाने के डर से चोरों ने बच्ची को कुएं में फेंक दिया।

बापी गोस्वामी ने कहा कि रात में काली प्रतिमा विसर्जन देखने बालीजुरी गांव गया था. उस वक्त घर पर उनकी पत्नी और 6 साल की बेटी वर्षा उर्फ मिष्टी के अलावा उनके बुजुर्ग माता-पिता थे. विसर्जन देखकर घर लौटते समय रास्ते में खबर मिली कि घर में चोरी हो गयी है,और बेटी नहीं मिल रही है. जब मैं घर लौटा तो देखा कि अलमारी खुली हुई है, घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है, अलमारी में रखी ग्राहकों की किताबें, पोस्ट ऑफिस की किताबें, पैसे गायब हैं। खबर पाकर पड़ोसी मौके पर जमा हो गये।  विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती आये. लापता लड़की की तलाश शुरू की। इस दौरान घर के सामने सड़क पर पोस्ट ऑफिस की पासबुक और पैसों के बंडल बिखरे हुए पाये गये। वहीं लापता बच्ची का शव पीछे के कुएं में पड़ा हुआ है. पांडवेश्वर थाने की पुलिस मौके पर आई।  बच्ची का शव कुएं से निकाला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *