KULTI-BARAKAR

सीतारामपुर के जागरण में मुख्य अतिथि रोहित नोनिया ने कहा इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं

बंगाल मिरर, कुल्टी : : कुल्टी विधानसभा क्षेत्र में पूर्व पार्षद रोहित नोनिया का प्रभाव सामाजिक स्तर पर काफी तेजी से बढ़ रहा है। जिसका प्रमाण है कि अब रोहित नोनिया केवल 58 नंबर वार्ड में ही नहीं बल्कि कुल्टी विधानसभा के कई वार्डों के कल्बो और संस्थाओं के द्वारा आयोजित किये जा रहे पूजा या कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किये जा रहे हैं। यह लोकप्रियता उनके राजनीतिक कैरियर पर कितना प्रभावशाली होगा। यह तो भविष्य के गर्भ में छुपा है। लेकिन वर्तमान में यह साफ़ झलक रहा है कि सामाजिक स्तर पर लोगों के बीच वे लोकप्रिय हो रहे हैं।इसी कड़ी में काली पूजा के अवसर पर सीतारामपुर लोको टैंक स्थित सेवक संघ क्लब के द्वारा सोमवार की देर शाम माता की जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद रोहित नोनिया उपस्थित थे।उनके साथ सुजीत सिंह, विनोद साव, धर्मवीर नोनिया, सैयद शाहिद अनवर एवं क्लब के सदस्य भी मौजूद थे।


मंच का संचालन खुर्शीद आलम ने किया।आयोजकों ने अंग वस्त्र पहनाकर अतिथियों का सम्मानित किया। वहीं जागरण कार्यक्रम में गायक लक्की, तूफान और गायिका सुलेखा के द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया। उनके भजन प्रस्तुति को सुनकर लोग मंत्र- मुग्ध हो गए। इस मौके पर रोहित नोनिया ने कहा कि इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं है। सबसे बड़ा धर्म मानव धर्म है। हमें एक दूसरे की मदद करना चाहिए। उज्जवल भविष्य के लिए एकता बेहद जरूरी है। आपसी एकता भाईचारा से समाज खुशहाल रहता है। हमें सभी धर्म को सामान आधार करनी चाहिए। कुल्टी हमेशा आपसी भाईचारे का मिसाल रहा है। यहां आपसी भाईचारा के साथ सभी धर्म के लोग एक दूसरे के त्यौहार को मिलजुल कर मनाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *