बंगाल मिरर, आसनसोल : नहाय – खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू हो चुका है। वहीं प्रशासन के साथ- साथ विभिन्न संस्था और संगठन भी सेवा में जुटे हुए हैं। शुक्रवार को आसनसोल सिटी बस स्टैंड में आइएनटीटीयूसी की ओर से छठ व्रतियों में पूजा सामग्री और साड़ी वितरण किया गया। यहां मुख्य अतिथि उपमेयर अभिजीत घटक के हाथों सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर आईएनटीटीयूसी ब्लाक अध्यक्ष राजू अहलूवालिया, अंजन घोष आदि मौजूद थे।इस मौके पर अभिजीत घटक ने कहा कि छठ आस्था का महान पर्व है यहां पर काफी संख्या में हिंदी भाषी लोग रहते हैं। इनमें से कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके पास आर्थिक सामर्थ्य नहीं है कि वह छठ में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों को खरीद सके। ऐसे जरूरतमंद परिवारों के लिए यह कार्यक्रम किया गया। वहीं आसनसोल महावीर स्थान से महावीर स्थान सेवा समिति द्वारा भी छठ व्रतियों के बीच पूजा सामग्री वितरित की गई। मौके पर अरुण शर्मा, अभिषेक बर्मन, मनीष भगत आदि मौजूद थे। वहीं भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल द्वारा मोहिशीला कालोनी इलाके में साड़ी वितरण किया गया।
वहीं गुरुवार की रात आसनसोल नगर निगम के 47 नंबर वार्ड स्थित चक्रवर्ती लेन में जरुरतमंद छठ व्रतियों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 150 जरूरतमंद छठ व्रतियों को लौकी, सुप, डाला सहित अन्य छठ पूजन सामग्रियां प्रदान की गई। इस मौके पर यहां आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक, चार नंबर बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी, पूर्व पार्षद सैफुद्दीन अंसारी उर्फ गुड्डू,पूर्व बोरो चेयरमैन प्रबाल बोस विशेष रूप से उपस्थित थे। इन्होंने इन व्यक्तियों को छठ के सामग्री प्रदान की।