Holiday List West Bengal : 2024 में 45 दिनों की छुट्टी की सूची जारी
बंगाल मिरर, कोलकाता : Holiday List West Bengal : 2024 में 45 दिनों की छुट्टी की सूची जारी। ममता सरकार राज्य सरकार कर्मचारियों पर छुट्टी के लिए मेहरबान के तौर पर जानी जाती है। 2024 में भी 45 दिनों की छुट्टियों की सूची जारी कर दी गई है। राज्य के वित्त विभाग ने बीते 9 नवंबर को छुट्टी की अधिसूचना जारी कर दी है।



इन छुट्टियों में 21 छुट्टियां एनआई एक्ट यानि की राष्ट्रीय स्तर की है. वहीं राज्य सरकार की 24 छुट्टियां है। यानि कुल मिलाकर 45 दिनों की छुट्टियां रहेंगी। यह छुट्टियां 52 रविवार और 52 शनिवार यानि की 104 दिनों के अतिरिक्त हैं। वहीं 10 छुट्टियां और मिलती इनमें से पांच रविवार को होनेवाले त्यौहारों के कारण नहीं मिल पाई तथा पांच को पहले से एनआई एक्ट के तहत छुट्टी रहेंगी।
इस बार दुर्गापूजा 12 दिनों की छुट्टियां मिलेगी। दुर्गोत्सव के कारण 7 से 18 अक्टूबर तक राज्य सरकार के कार्यालय बंद रहेंगे। वहीं साल की शुरूआत यानि एक जनवरी को छुट्टियों से ही होगी। वहीं 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक कालीपूजा, भाई दूज की छुट्टियां रहेंगी।
