PANDESWAR-ANDAL

ERMC अंडाल शाखा के संगठन सचिव बने उमेश प्रसाद गुप्ता

बंगाल मिरर, अंडाल : ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस (ईआरएमसी)अंडाल शाखा दो का त्रैवार्षिक सम्मेलन  चित्तरंजन रेलवे इंस्टीट्यूट में संपन्न  हुआ। इस दौरान कुल 22 सदस्यों की नई कमेटी का गठन किया गया। नई कमेटी में फिर से सुरंजन सरकार को अध्यक्ष एवं अशोक कुमार को सचिव बनाया गया। वहीं एनएन पांडे को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई।  सम्मेलन में मुख्य पर्यवेक्षक के रूप में ईआरएमसी के उपाध्यक्ष आरके दास, दशरथ ठाकुर, सुबीर कुमार चटर्जी, डीसी हलदार, स्वपन कुमार दत्ता मौजूद थे। इसके अलावा महिला मंच, पेंशनर्स एसोसिएशन और युवा मंच सहित 11 शाखाओं के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे। 

कमेटी में माधव सरकार, विभाष विश्वास, पापिया भट्टाचार्य, रविंदर सिंह, सौमेन कुंडू को उपाध्यक्ष बनाया गया। जबकि उमा प्रसाद रजक को संयुक्त सचिव, विधान कुमार मंडल, शंभूनाथ यादव एवं देवज्योति मित्रा को सहायक सचिव, डीवी पासवान, सुनील कुमार लाल एवं उमेश प्रसाद गुप्ता को सांगठनिक सचिव बनाया गया। तीन साल के लिए कमेटी कार्य करेगी। उमेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा रेलवे के निजीकरण की साजिश रची जा रही है। इसके विरोध में एकजुट आन्दोलन की जरूरत है

Leave a Reply