ASANSOL

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना का लाभ अब शहरी गर्भवती व स्तनपान कराने वाली माताओं को भी

बंगाल मिरर, आसनसोल : (Asansol News In Hindi ) केंद्र की प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना का लाभ अब ग्रामीण के साथ शहरी गर्भवती व स्तनपान कराने वाली माताओं को भी मिलेगा। ताकि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ रह सके। इसके तहत गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिलाओं को पौष्टिक आहार के लिए सरकार राशि देगी। ताकि वह स्वस्थ रहें और बच्चे को बेहतर स्तनपान करा सकें। इससे वह और बच्चा दोनों स्वस्थ रहेगा। इस योजना के सफल संचालन को लेकर शुक्रवार को आसनसोल नगर निगम में पश्चिम बर्द्धमान जिले के उप मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी, आशा कर्मी तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को लेकर बैठक की गई।

इस बैठक के बाद निगम के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डा दीपक गांगुली ने बताया कि मातृत्व वंदना योजना के दूसरे चरण के तहत बैठक की गई। कहा गया कि आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग की महिलाएं गर्भवती होती हैं या उनके बच्चों को स्तनपान कराने का समय आता है। कई मामलों में देखा जाता है कि पौष्टिक खाद्य के अभाव में माता और उन नवजात शिशुओं की मौत हो जाती है। इस योजना के दूसरे चरण के तहत अब शहरी इलाकों में इस योजना को चलाया जा रहा है। जिसके तहत गर्भवती महिलाओं या स्तनपान करने वाली महिलाओं को पांच हजार रुपये का का अनुदान दिया जाएगा। इस बैठक के में स्वास्थ्य कर्मियों को यह जानकारी प्रदान की गई कि वह किस तरह से महिलाओं को इस योजना की जानकारी देंगी।

Leave a Reply