ASANSOL

GAPL में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने पहुंचे मंत्री

बंगाल मिरर, आसनसोल : आईपीएल की तर्ज पर आसनसोल के लोको मैदान में ग्रैंड आसनसोल प्रीमियर लीग सीजन 3 का आयोजन किया जा रहा है।  इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीम में हिस्सा ले रही हैं और हर एक मैच आठ ओवर का हो रहा है आज राज्य के कानून मंत्री घटक इस प्रतियोगिता में पहुंचे  उन्होंने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया। मंत्री का स्वागत नंदु यादव ने किया।

इस दौरान मंत्री मलय घटक ने कहा कि कहा की इस तरह के आयोजनों से नए खिलाड़ियों का प्रोत्साहन मिलता है उन्होंने इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी और कहा कि जिस तरह से शिल्पांचल में नई प्रतिभा की खोज के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है वह काबिले तारीफ है उन्होंने कहा कि राज्य में खेल और खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है और जब इस तरह के आयोजन होते हैं तो देखकर काफी अच्छा लगता है उन्होंने कहा कि प्रशासन खिलाड़ियों के साथ है ऐसे आयोजनों को और बढ़ावा देने के लिए उन्होंने हर तरह की मदद का आश्वासन दिया 

वही इस आयोजन से मुख्य रूप से जुड़े नंदू गोप ने कहा कि इस प्रतियोगिता का यह तीसरा सीजन है इससे पहले भी यहां दो बार ग्रैंड आसनसोल प्रीमियर लीग का आयोजन हो चुका है उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के आयोजन से कई नए खिलाड़ियों को एक मंच मिलता है जिससे आने वाले समय में वह इस क्षेत्र और बंगाल का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सकते हैं

Leave a Reply