ASANSOL

Asansol : अवैध कोयला, लोहा स्टील और ड्रग्स तस्करी की शिकायत राज्यपाल से की मीम नेता दानिश अजीज ने

बंगाल मिरर, कोलकाता : पश्चिम बंगाल के आसनसोल मे अवैध कोयला तस्करी पर चल रही सिबिआई और ईडी की कार्रवाई के बावजूद अवैध कोयला का कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है यही कारण है की पश्चिम बर्धमान के AIMIM जिला अध्यक्ष दानिश अजीज राजभवन पहुँच गए, जहाँ उन्होंने लिखित रूप से आसनसोल मे हो रही अवैध कोयले के कारोबार की शिकायत पश्चिम बंगाल के राज्य्पाल डॉक्टर सीवी आनंद बोस के हाँथ मे शौंप दिया जिस शिकायत पत्र मे मीम नेता दानिश अजीज ने आसनसोल के कई नामी ग्रामी कोयला माफियाओं का नाम उल्लेख किया है, जिसमे मुख्य रूप से कांता शर्मा, तारकेश्वर राय, , बीरबहादुर, समशेर, सोदू, बी गोराई, दिलदार, लटुआ शामिल है,

वहीं दानिश ने कोयला के आलावा आसनसोल के प्लांटों से लोहा और स्टील की अवैध रूप से हो रही तस्करी का भी आरोप लगाया है, लोहे और स्टील की प्लांट से कौन चोरी करवाकर उसकी तस्करी करवा रहा है उसकी सारी जानकारी दानिश अजीज ने अपनी शिकायत पत्र मे उल्लेख किया है, इसके आलावा दानिश अजीज ने आसनसोल के सरकारी व गैर सरकारी जमीनो की जाली कागजातों के बल पर हो रही खरीद बिक्री का भी मुद्दा राज्य्पाल के सामने उठाया है साथ मे दानिश ने आसनसोल मे ड्रग्स की हो रही अवैध रूप से खरीद बिक्री पर लगाम लगाने के लिये भी राज्य्पाल से अपील की है।

, दानिश के शिकायत पर राज्य्पाल डॉक्टर सीवी आनंद बोस ने आस्वासन देते हुए यह कहा है की वह जल्द से जल्द उनके द्वारा दीये गए शिकायत पत्र पर ठोस कदम उठाते हुए कार्रवाई करने का काम करेंगे, दानिश कहा की जिस जिले मे खुद क़ानून मंत्री रहते हों उनके जिले मे कानून की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है और सबसे ज्यादा गैर कानूनी कार्य उनके जिले मे हो रहा है, दानिश ने यह भी कहा की कुछ दिनों पहले उन्होने अवैध कोयला के कारोबार के खिलाफ आवाज उठाने का प्रयास किया था पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया जिससे यह साबित होता है की यहाँ कोयला का अवैध धंधा तो लोग कर सकते हैं पर उस कोयले के अवैध धंधे के खिलाफ कोई आवाज उठाता है तो उसको जेल जाना निश्चित है

Leave a Reply