ASANSOLधर्म-अध्यात्म

महावीर स्थान मंदिर में रविवार रात सीता राम विवाह उत्सव का आयोजन होगा

बंगाल मिरर, आसनसोल ‌: आसनसोल के जीटी रोड स्थित महावीर स्थान मंदिर में रविवार रात विवाह पंचमी के अवसर पर सीता राम का विवाह उत्सव का आयोजन होगा। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा ने बताया कि हर साल विवाह पंचमी के दिन इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जहां बड़ी धूमधाम के साथ भगवान राम और माता सीता का विवाह संपन्न किया जाता है।

उन्होंने बताया कि मंदिर के पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच विवाह संपन्न कराया जायेगा। यह बेहद पवित्र अनुष्ठान है जिसे अयोध्या में धूमधाम से मनाया जाता है। जिसमें लाखों की तादाद में श्रद्धालु शामिल होते हैं। जैसे प्रत्येक वर्ष पार्वती का विवाह महाशिवरात्रि के दिन होता है। ठीक उसी तरह विवाह पंचमी के दिन माता सीता और भगवान राम का विवाह किया जाता है। शिल्पांचल के सभी भक्तों से इसउ त्सव में शामिल होने का अनुरोध किया जाता है।

Leave a Reply