Asansol में तीसरे दिन खत्म हुआ आयकर अभियान, किसके यहां क्या मिला सस्पेंस बरकरार
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : ( IT Raid In Asansol ) आसनसोल में तीन महारथियों के यहां आयकर का अभियान तीसरे दिन समाप्त हुआ। तीन दिनों से आयकर की टीम आसनसोल – बर्नपुर तथा इन कारोबारियों के कोलकाता के ठिकानों पर डटी हुई थी। कल रात करीब आठ बजे टीम उद्योगपति महेन्द्र शर्मा के कार्यालय और आवास से निकली। जिसके बाद शर्मा परिवार ने राहत की सांस ली। वहीं महेन्द्र शर्मा, सैय्यद इम्तियाज और सोहराब अली के यहां से आयकर की टीम को क्या मिला इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है। इसे लेकर सस्पेंस बरकरार है। हर शिल्पांचलवासी यह जानने को उत्सुक है।
ठेकेदार एवं बड़े कारोबारी सैयद इमतियाज के घर से गुरुवार करीब आठ बजे आयकर की टीम वापस हो गई। आयकर की टीम जाने के बाद सैयद इमतियाज सहित उनके पूरे परिवार ने राहत की सांसली। दो दिन तक घर में बंद रह कर आयकर टीम को जानकारी दी जा रही थी। लेकिन गुरुवार रात आठ बजे पूरी टीम जब जा रही थी तो साथ में कुछ विशेष लेकर अधिकारी नहीं गए। बताया गया कि तीन बैग के अलावा कुछ भी विशेष नहीं था। हालांकि सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि इमतियाज के कार्यालय, घर व निजी कार्यालय स्थित लैपटाप के हार्ड डिस्क टीम साथ ले गई है।उनके सहयोगी के घर से शायद कुछ हाथ लगा है आयकर की टीम को। लेकिन टीम द्वारा इसके बारे में कोई जानकारी मीडिया में शेयर नहीं की जा सकी है। टीएमसी नेता पूर्व विधायक सोहराब अली के घर से पहले दिन ही रात को आयकर की टीम निकल गई थी।