ASANSOLधर्म-अध्यात्म

श्रीमद् भागवत कथा सुनने से मिलता है मोक्ष : स्वामी आत्मप्रकाश जी

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल गोशाला में नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा की शुरूआत मंगलवार से हुई। केडिया परिवार द्वारा आयोजित इस श्रीमद् भागवत कथा  उपलक्ष्य में आसनसोल महावीर स्थान से शोभायात्रा निकाली गई। कथा व्यास श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी आत्मप्रकाश के नेतृत्व में शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा शहर परिक्रमा कर गोशाला पहुंचकर संपन्न हुई।

 आयोजकों की ओर से राकेश केडिया एवं अरुण शर्मा ने बताया कि आसनसोल गौशाला में 27 दिसंबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा। इसमें महामंडलेश्वर स्वामी आत्मप्रकाश जी सुमधुर भजनों के साथ कथा सुनायेंगे। शिल्पांचलवासी इसमें शामिल होकर पुण्य के भागी बनें। शाम में स्वामी आत्मप्रकाश जी ने भागवत के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भागवत सुनने मात्र से ही मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस दौरान जगदीश प्रसाद केडिया, सियाराम अग्रवाल, मनोज वैश्य, लक्ष्मी नारायण केडिया ( लाला ), मनोज केडिया, बिनोद केडिया समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Leave a Reply