ASANSOL

Duare Sarkar में अब तक पहुंचे एक लाख लोग, 27 हजार आवेदन : डीएम

जिले में 2400 से अधिक शिविर लगेंगे, नोडल अधिकारी ने किया दौरा

बंगाल मिरर, आसनसोल :  पूरे बंगाल के साथ-साथ पश्चिम बर्द्धमान जिले में भी आठवें चरण का दुआरे सरकार शिविर लगाया जा रहा है इसे लेकर आज पश्चिम बर्द्धमान जिला शासक एस पोन्नाबलम ने एक संवाददाता सम्मेलन किया । इस संवाददाता सम्मेलन के जरिए उन्होंने आठवें चरण के द्वारे सरकार शिविरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 15 दिसंबर से आठवें चरण का द्वारे सरकार शिविर लगाया जा रहा है उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर से लेकर अब तक एक लाख से ज्यादा लोग विभिन्न द्वारे सरकार शिविरों में आ चुके हैं उन्होंने कहा कि इस बार 36 परियोजनाओं का लाभ लोगों को इन शिविरों के माध्यम से दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि इस बार 2400 से ज्यादा शिविर लगाए जाएंगे जिला शासक का कहना था कि इस बार अब तक 27000 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं जिनके ऊपर काम भी शुरू हो गया है और 16000 आवेदनों पर अनुमोदन की प्राप्ति भी हो चुकी है इन आवेदनों पर सेवा प्रदान करने का क्रम पहली जनवरी से शुरू होगा जो की 31 जनवरी तक चलेगा उन्होंने कहा कि इन शिविरों में हेल्प डेस्क भी लगाया गया है जिससे कि जो लोग आ रहे हैं उनकी मदद की जा सके इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन शिविरों में हेल्थ कैंप भी लगाए जा रहे हैं

वहीं  बाराबनी प्रखंड के जामग्राम पंचायत केपास सभागार में गुरुवार को दुआरे सरकार शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में राज्य सरकार की विभिन्न परियोजनाओं के शिविरों के साथ-साथ रक्तदान का भी आयोजन किया गया शिविर में दुआरे सरकार की राज्य नोडल अधिकारी रश्मि सेन ने पहुंची। आसनसोल जिला अस्पताल के अधीक्षकडा. निखिल चंद्र दास ,  बाराबनी पंचायत समिति के अध्यक्ष असित सिंह आदि मौके पर मौजूद थे


Leave a Reply