KULTI-BARAKAR

नियामतपुर पीस पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी

बंगाल मिरर, कुल्टी: कुल्टी नियामतपुर पीस पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव में सामिल हुए मुख्य अतिथि के रूप में आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी
जिसमे स्कूल प्रधानाचार्य ने जितेंद्र तिवारी को पुष्प गुच्छ दे कर सम्मानित किया जिसके बाद जितेंद्र तिवारी ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है। इस दौरान बच्चों ने स्टॉल लगाया था जिसमे जितेंद्र तिवारी ने जा कर खाया और बच्चे भी उत्सव हो गाए और बच्चे भी गुलाब दे कर उन्हें । इस बीच कार्यक्रम में प्रतियोगिता सहित कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। जितेंद्र तिवारी ने कहा कि छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आर्शीवाद दिया।

Leave a Reply