KULTI-BARAKAR

Lachhipur Redlight में बांग्लादेशी लड़कियां लाने का गिरोह सक्रिय, गिरफ्तार महिला को नहीं मिली

बंगाल मिरर, आसनसोल: पश्चिम बंगाल आसनसोल नियामतपुर स्थित लच्छीपुर दिशा यौन पल्ली से बरामद हुई बांग्लादेशी महिला को आसनसोल जिला अदालत मे हुई पेशी के दौरान अदालत में मामले की सुनवाई हुई जिस सुनवाई में सीजेएम पश्चिम बर्धमान ने बांग्लादेशी महिला की जमानत अर्जी को रिजेक्ट कर दिया यह कहकर की आसमा के बेल आवेदन में उसका पासपोर्ट नही है, अगर आसमा पासपोर्ट लेकर कानूनी नियम के अनुसार अगर वह भारत मे प्रवेश की है तो उसका पासपोर्ट कहाँ है, हो सकता है की आसमा अवैध रूप से बांग्लादेश से भारत पहुँचकर रेड लाईट एरिया पहुँची है, जहाँ वह अवैध रूप से रहकर देह वेपार कर रही थी।, यहीं नही उसके साथ एक और  महिला सिउली शेख उर्फ़ रिया को भी यौन पल्ली से गिरफ्तार किया है, भरी अदालत मे सुनवाई के दौरान यह भी आरोप लगे कि गिरफ्तार महिला बांग्लादेश से भोली भाली लड़कियों को अवैध रूप से लाकर आसनसोल रेड लाईट एरिया मे देह व्यापार करवाती है, ऐसे कई सवालों को लेकर महिला की जमानत अर्जी फिलहाल रद्द कर दिया गया और मामले मे अगली सुनवाई 27 तारीख को कर दी गई, 

Lachhipur Redlight

वहीं उसके वकील ने अदालत मेनियामतपुर पुलिस फाड़ी से दोबारा स्पष्ट रूप से डायरी भेजने व उसके साथ उसके जब्त पासपोर्ट व अन्य दस्तावेजों को अदालत मे भेजने की मांग की है, हम बताते चलें की उक्त महिला को  14  दिसंबर को उसके पति मोहम्मद साहिन ने कुल्टी थाना, नियामतपुर पुलिस फाड़ी व आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर को अपनी पत्नी  को आसनसोल नियामतपुर रेड लाईट एरिया की महिला दलाल सिउली शेख उर्फ़ रिया के चुंगल से रिहा करवाने  के लिये शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद 15 दिसंबर को पुलिस ने दिशा यौन पल्ली मे देर शाम करीब पाँच बजे छापेमारी कर सिउली शेख उर्फ़ रिया महिला दलाल के साथ बंगालदेशी नागरिक को गिरफ्तार कर आसनसोल जिला अदालत मे पेश किया था,

 अदालत ने विदेशी मामला को देखते हुए भारत मे अवैध रूप से प्रवेश व टूरिस्ट वीजा पर रेड लाईटमे देह वेपार करने के धंधे को देखते हुए 22 तारीख तक जेल कस्टडी दे दी थी, जिसकी शुक्रवार को सुनवाई हुई और सुनवाई के दौरान अदालत का कोई दस्तावेज नही पाकर एक बार फिर अदालत ने महिला का बेल रिजेक्ट कर दिया, उसकी पति की अगर माने तो वह दुबई मे काम करता था, उसकी गैर मौजूदगी मे बांग्लादेश के ढाका मे रह रही उसकी पत्नी के ढाका की ही रहने वाली सिउली शेख के साथ दोस्ती हुई, जिसके बाद सिउली ने आसमा को भारत मे नौकरी दिलवाने का झांसा देकर भारत लाइ थी उसने आसमा को यह भी बोला था की वह आसमा का भारत का पासपोर्ट बनवा देगी और उसको कनाडा भेजेगी जहाँ उसको मोटी रकम मिलेगी सिउली के झांसे मे आकर आसमा हरिदास पुर स्थित भारत और बांग्लादेश सीमा पार कर भारत आई जहाँ सीमा पर दोनों के पासपोर्ट की इंट्री भी हुई है,

साहिन ने यह भी बताया की जब वह बांग्लादेश से भारत आसनसोल नियामतपुर रेड लाईट एरिया पहुँचा तब वह वहाँ काफी बांग्लादेशी लड़कियों से मिला जो बिना पासपोर्ट की रह रही हैं, उनके पास भारत की पहचान पत्र भी बन चुकी है, साहिन ने यह भी बताया की उसकी पत्नी आसमा के भारत की पहचान पत्र और पासपोर्ट बनवाने के लिये सारी तैयारियां शुरू हो चुकी थी उसने यह भी बताया की उसने अपनी पत्नी का फोटो एक दलाल को दिखाया और कहा की वह इस लड़की के साथ जाना चाहता है, दलाल ने बताया की यह लड़की रेड लाईटमे नई आई है इसके करिबन दस हजार रुपए लगेंगे साहिन ने दलाल को हाँ कह दिया और उसने तुरंत दलाल को दस हजार रुपए दे दीये, जिसके बाद वह दलाल साहिन को एक रूम मे ले गया जहाँ उसकी पत्नी को वह ले आया साहिन की पत्नी  नशे में पूरी तरह चूर थी

साहिन ने अपनी पत्नी को देख पहचान गया और वह वहाँ से बाहर निकल गया और सीधे जाकर कुलटी थाना मे पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद कुल्टी थाना व नियामतपुर पुलिस फाड़ी मिलकर दिशा यौन पल्ली मे छापेमारी की और महिला दलाल सिउली सहित साहिन की पत्नी  को गिरफ्तार कर लिया, साहिन ने यह भी बताया है की वह सिउली को बहोत अच्छे से जानता है सिउली महीने मे एक बार बांग्लादेश जाती है और वहाँ से भोली भाली लड़कियों को नौकरी दिलवाने का झांसा देकर भारत लाती है और उनको इस देह वेपार की दुनिया मे ढकेल देती है, ऐसे मेसाहिन ने यह दुख जताते हुए कहा की उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, वह अपनी माँ के लिये रो रहे हैं, अगर पुलिस उसके साथ उसके जब्त किये गए पासपोर्ट अदालत मे भेज देती तो उसे बेल मिल जाती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *