SAIL ISP द्वारा CSR के तहत 6 कोर्स प्रशिक्षण की शुरूआत
बंगाल मिरर, एस सिंह ,बर्नपुर : दिनांक SAIL ISP भारती भवन सभागार में इस्को इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक दायित्व ( CSR ) के अंतर्गत पीयरलेस स्किल अकादमी द्वारा प्रदान किए जाने वाले छह अलग अलग पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया | इसके तहत प्रशिक्षुओं को बर्नपुर हॉस्पिटल में फ्लेबोटोमी एवं जनरल ड्यूटी असिस्टेंट , निवेदिता एन्क्लेव में टेलरिंग एवं ब्यूटिशियन और 5 नंबर सर्कुलर रोड के बिल्डिंग में मल्टी कुसीन कुक (शेफ सपोर्ट) एवं फ़ूड एवं बेवरीज एसोसिएट्स कोर्स की ट्रेनिंग दी जाएगी | कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री उमेन्द्र पाल सिंह,सी जी एम इन-चार्ज (कार्मिक एवं प्रशासन) , विशिष्ट अतिथि श्री सुशांतो सिन्हा, सी एम ओ इन-चार्ज (एम एंड एच एस), श्री प्रवीण राय भल्ला , सी जी एम (आर एम एच पी), श्रीमती सुष्मिता रॉय ,सी जी एम (पी एंड ए) एवं पीयरलेस स्किल अकादमी के सीइओ श्री एस के साहा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया |
इस्को इस्पात सयंत्र के सी जी एम इन-चार्ज (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री उमेन्द्र पाल सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि पीयरलेस स्किल अकादमी द्वारा प्रदत्त स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम नेशनल डेवलपमेंट कौंसिल से मान्यता प्राप्त है जिसके कारण प्रशिक्षुओं को ओपन मार्किट में काम तलाशने काफी सहूलियत होगी |उन्होंने आशा व्यक्त कि प्रशिक्षु पूरी लगन एवं परिश्रम के साथ ट्रेनिंग लेकर स्वाबलंबी बनेंगे जिससे उनका आत्म-विश्वास बढेगा एवं उनके व्यक्तित्व में अभूतपूर्व निखार आएगा | इस कार्यक्रम में उपस्थित अन्य वक्ताओं ने महिला सशक्तिकरण , स्वाबलंबन की बात की और समारोह में उपस्थित प्रशिक्षुओं का उत्साहवर्धन किया | वक्ताओं ने इसके साथ ही साथ आई एस पी, बर्नपुर के परिधीय गांवों में वंचित एवं उपेछित लोगों के सर्वांगींण विकास के लिए सी एस आर विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की | इस प्रशिक्षण उद्घाटन कार्यक्रम में डेढ़ सौ से ज्यादा बच्चों को ट्रेनिंग किट प्रदान किया गया |कार्यक्रम का समापन पीयरलेस के श्री स्पंदन विश्वास के धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान द्वारा किया गया |