ADPC : ट्रैफिक और एसबी पर विशेष जोर, हुआ फेरबदल
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : ADPC : ट्रैफिक और एसबी पर विशेष जोर, हुआ फेरबदल। आसनसोल – दुर्गापुर पुलिस के पुलिस आयुक्त ने ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए विभिन्न ट्रैफिक गार्ड में 44 पुलिस कांस्टेबलों को दायित्व दिया है। वहीं स्पेशल ब्रांच को भी मजबूत किया गया है। एसबी में पांच एएसआई दिये गये हैं । कुल 32 एएसआई का फेरबदल किया गया है। वहीं पूर्व में पांच सब इंस्पेक्टरों के तबादले का आदेश रद कर उनकी जगह पर लाइन से पांच एसआई को पोस्टिंग किया गया है।
देखें पूरी सूची