ASANSOL

Asansol : सांप के जहर की तस्करी, 4 को दबोचा

बंगाल मिरर, एस सिंह , आसनसोल : ( Asansol Live News Today ); कोयला और बालू की तस्करी के बाद अब सांप के जहर की तस्करी भी शिल्पांचल में होने लगी है । गुप्त सूचना पर सांप के जहर के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया!! आसनसोल रेंज अधिकारी को सूचना मिली कि एक वाहन चिनाकुड़ी मार्ग से गुजर रहा है जिसमें कीमती सांप का जहर है!! इस छापेमारी के बाद चार लोगों को सांप के जहर के साथ गिरफ्तार किया गया है।

वन विभाग के अधिकारियों का मानना है कि इसमें सांप के जहर का रैकेट शामिल है!! कार सहित सांप के जहर और चारों गिरफ्तार आरोपियों को कुल्टी थाने के साकतोरिया पुलिस फाड़ी लाया गया ‌ आरोपितों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा। आसनसोल रेंज के अधिकारी ने संजय प्रति ने बताया कि कार से यह चारों सांप का जहर तस्करी के लिए ले जा रहे थे!!

Leave a Reply