ASANSOLबधाई संदेशसाहित्य

‘आस्था’ के संयोजक का जन्मदिन मनाया गया

बंगाल मिरर, आसनसोल  :  शुक्रवार को ‘आस्थाकार्यालय’ में  नवीन चंद्र सिंह, संयोजक आस्था, का ८०वां जन्मदिन उनके सुपुत्र एवं राष्ट्रीय   ख्याति प्राप्त कवि  पवन बांके बिहारी तथा ‘आस्थापरिवार’ के सौजन्य से मनाया गया। ‘आस्थापरिवार’ के सदस्यों के अलावा इस कार्यक्रम में उर्दू के कुछ गजलकारपरवेज़ आलम काश्मी,वकी मंजर, यासीन साकिब, खुर्शीद अदीब भी सम्मिलित हुए जिन्होंने इस कार्यक्रम को और सुरीला बना दिया। 

पवन बांके बिहारी ने पिता पर अपनी कविता सुनाकर श्रोताओं को भावुक कर दिया। कार्यक्रम में आस्था के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, संरक्षक अशोक अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मनोहर भाई पटेल, गर्ल्स कॉलेज के प्राध्यापक कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, अवधेश कुमार अवधेश, दिनेश गुप्ता गर्ग, वैद्यनाथ बरनवाल, मुकेश अग्रवाल, मृदुला कुमारी, ट्विंकल, भोले शंकर सिंह, कथाकार गोविंद प्रिय, मुरलीधर सिंह, संतोष बरनवाल,  प्रदीप साहू, अचल सिंह, प्रतीक सिंह, ध्रुव शर्मा आदि उपस्थित थें।

 कार्यक्रम के अंत में नवीन चंद्र सिंह ने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। आस्था के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल  ने कहा कि अब प्रत्येक वर्ष ‘आस्था’ के संयोजक का जन्मदिन इसी तरह मनाया जाएगा। कार्यक्रम का सफल संचालन कविता शर्मा किया।

Leave a Reply