KULTI-BARAKAR

प्रसूत्ता की मौत, लापरवाही का आरोप, सड़क जाम

बंगाल मिरर, कुल्टी : ( Asansol Live News Today )  प्रसव के बाद चिकित्सीय लापरवाही से प्रसूता की मौत का आरोप लगाते हुए मृतका के परिजनों  कुल्टी में सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। घटना गुरुवार सुबह कुल्टी के नियामतपुर टहरम के पास इस्को बाइपास रोड पर चौमाथा मोड़ पर हुई. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बुधवार की शाम नियामतपुर के प्रिया सिनेमा हॉल के बगल के इलाके की रहने वाली मुस्कान मंडल को इलाके में  एक डॉक्टर की देखरेख में स्थानीय क्लीनिक में भर्ती कराया गया था। इसके बाद रात करीब 11 बजे महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. लेकिन रात में गर्भवती महिला की शारीरिक स्थिति बिगड़ने पर डॉक्टर ने उसे गाड़ी से दूसरी जगह ले जाकर रानीगंज ले जाने का प्रयास किया।

 हालांकि परिजनों का दावा है कि प्रसूता की रास्ते में ही मौत हो गई। इसके बाद परिजन मां के शव के साथ बच्ची को वापस नियामतपुर ले आये. लेकिन खुद को डॉक्टर बताने वाला लियाकत मौके का फायदा उठाकर भाग गया। इस घटना को लेकर गुरुवार की सुबह परिजनों ने इस्को बाइपास रोड चौराहे पर नियामतपुर टहरम के पास सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंची पुलिस के आश्वासन देने पर जाम हटा, हालांकि परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार कर सजा देने की मांग की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *