ASANSOL

संस्कार के स्थापना दिवस पर 35 ने किया रक्तदान, 120 कंबल वितरण

बंगाल मिरर, आसनसोल : ‘संस्कार’ संस्था के चतुर्थ वर्षगांठ के शुभावसर पर गोधुली स्थित काली मंदिर प्रांगण मे रक्तदान शिविर, ‌कम्बल वितरण एवं जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन कराया गया । रक्तदान शिविर मे 35 युनिट रक्त संग्रह किया गया । ठंड से राहत पाने के लिऐ जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण किया गया है। चतुर्थ वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर सभी जरूरतमंदो को निशुल्क भोजन कराया गया । सभी रक्तदाताओं को एक-एक ऊनी शाल देकर सम्मानित किया गया । आज कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि श्री अभिजीत घटक, श्री गुरूदास चटर्जी एवं दिवेन्दु भगत उपस्थित रहें । सभी अतिथियों को सदस्यों द्वारा शाल पहनाकर सम्मानित किया गया । सभी ने संस्था की कार्य की सराहना की और ये आश्वासन भी दिया कि संस्था के विकास कार्यो मे सदैव सहयोग करेगें ।


इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे अध्यक्ष अबिनाश उपाध्याय, सचिव अंकित खेतान, कोषाध्यक्ष मयंक लाडसारिया,सोमनाथ गोराई, डा.नवारूण गुहाठाकुरता,कार्यकारणी अध्यक्ष सतीश सेठ,एल.पी. गुप्ता,नन्द किशोर अग्रवाल, मोना खंडेलवाल, , मुकेश तोदी, हरिनारायण अग्रवाल, सौभन बासु, दीपक तोदी, श्रवण अग्रवाल, शंकर शर्मा, अरूण अग्रवाल, अनुप चौधरी, अरविन्द साव, विवेक वर्णवाल, दीपक लोधा,मोना खंडेलवाल,विशाल केड़िया,राजकमल साव,दिलीप जालान, अंकित अग्रवाल, अमित संरोगी, राधेश्याम साव, अरविन्द सांतोरिया, आदि सदस्य उपस्थित थें ।

Leave a Reply