ASANSOL-BURNPUR

Burnpur Utsav 2024 का उद्घाटन, 60 स्टाल

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर: बर्नपुर के हीरापुर थाना मैदान में 20 वे बर्नपुर उत्सव मंगलवार शाम को जिला शासक एस पोन्नाबलम, मेयर बिधान उपाध्याय, एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, निगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमआइसी गुरुदास चटर्जी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जिला शासक एस पोन्नाबलम ने कहा बर्नपुर उत्सव में लोग खूब मनोरंजन करे, मेले का आनंद ले। इस उत्सव का आयोजन करने वाले सभी बधाई के पात्र है। बर्नपुर उत्सव को आयोजित करने में तापस बनर्जी का अहम योगदान है।

मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि लोग अपने कार्य में व्यस्त रहते हैं, मगर यह मेला लोगों का एक मिलन का केंद्र होगा। कार्यक्रम को अच्छे ढंग से उत्सव कमेटी ने किया। बर्नपुर उत्सव में कुल 60 स्टाल लगाए गए है, जिसमें हस्तकला, सेल आइएसपी, काजी नजरुल विवि, विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठान, खाद्य सामग्री के स्टाल, पुष्प, पुस्तक आदि की प्रदर्शनी लगाई गई है। प्रतिदिन कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद गुरमीत सिंह, राकेश शर्मा, बबिता दास, सोना गुप्ता, कहंकशा रियाज, श्रावणी विश्वास, प्रवीर धर, मदन जैसवाल, आशीष मुखर्जी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply