ASANSOL

गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर 32 लोगों को गुरु वाला बनाया, अब तक 332 को छका चुके अमृत : सुरजीत सिंह मक्कड़

बंगाल मिरर, आसनसोल: शुक्रवार के दिन सिख वेलफेयर सोसाइटी आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं कुमार डूबी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वाधान में श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज जी के प्रकाश गुरु पर्व को ध्यान में रखते हुए महान अमृत संचार का कार्यक्रम किया गया यह कार्यक्रम कुमार डूबी गुरुद्वारा में किया गया कार्यक्रम के बारे में सिख वेलफेयर सोसाइटी के फाउंडर अध्यक्ष एवं आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि यहां पर हम लोगों ने 32 प्राणियों को अमृत संचार करवा कर गुरु वाले बनाया है ।

गुरु गोविंद सिंह महाराज जी के प्रकाश पर्व को उनके आदर्शों पर चलकर हम लोगों ने यह कार्य किया है और यह कार्य गुरु गोविंद सिंह महाराज जी ने आप करवाया है, संस्था पहले भी कई लोगों को अमृत छका चुकी है, अब तक 332 लोगों को खंडे बाटे का अमृत छका के गुरु वाले बनाया गया है, यह हम लोगों की संस्था की एक बड़ी उपलब्धि है और यह सेवा गुरु महाराज हम लोगों से करवा रहे हैं , इसमें श्रोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का पूरा सहयोग रहता है उनकी तरफ से जो ककार हैं अर्थात लकड़ी का कांगा, कड़ा और कछेरा यह सब फ्री सेवा की गई है,

हम लोगों ने सभी 32 लोगों को खालसा जी विषेश सम्मान मेडल ट्रॉफी , सिरोपा देकर उन्हें सम्मान किया है, यह सम्मान हरजीत सिंह बग्गा, रंजित सिंह दोल , जसपाल सिंह, निर्मल सिंह, हरजीत सिंह मंच संचालन और उनकी पुरी टिम, ने इन सभी को मिलकर सम्मान और सर्टिफिकेट प्रदान कीए गय, इसके साथ-साथ जिन्होंने इस पूरे अमृत संचार का संचालन किया गुरु के पंच प्यारे उनको भी हम लोगों ने सम्मान दिया है, यहां पर कुमार डूबी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का इसमें पूरा सहयोग रहा है स्त्री सत्संग सभा के द्वारा सहज पाठ का आयोजन किया गया था

उन्होंने भी पूरा सहयोग किया , सिख वेलफेयर सोसाइटी और आसनसोल सैंट्रल गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी का अगला अमृत संचार खालसा का साजना दिवस वैसाखी के दिन क्षेत्र में किया जाएगा। इस विषय पर कुमार डूबी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान निर्मल सिंह ने कहा कि 21 जनवरी को हम लोग गुरुद्वारा में गुरु गोविंद सिंह महाराज जी का प्रकाश पर्व मना रहे हैं, इससे पहले कई दिनों से गुरबाणी का पाठ प्रवाह चल रहा है इस बीच में खंडे बाटे अमृत का आयोजन किया गया और यह हम लोगों की गुरुद्वारा साहिब में किया गया हम लोग अपने आप को भाग्यशाली समझते हैं, यहां की संगत के साथ आसनसोल सेंटर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिख वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने काफी सहयोग किया है हम सभी के आभारी हैं , सभी संगत , सिख जाथेबंदियो से अनुरोध है कि 21 जनवरी को इस गुरु पर्व में जरूर पहुंचे और गुरु घर की खुशियां प्राप्त करें।

Leave a Reply