ASANSOL-BURNPUR

NJCS Meeting 2024 में कोई फैसला नहीं, अब हड़ताल की तैयारी

बंगाल मिरर, एस सिंह : (SAIL NJCS Meeting Update )   सेल (Steel Authority of India Limited ) में कार्यरत करीब 50 हजार कार्मिकों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर (National Joint Committee for Steel Industry) नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील इंडस्ट्री की बैठक (NJCS )   में कोई फैसला नहीं हो सका। बैठक बेनतीजा समाप्त हो गई । वहीं प्रबंधन के रूख के बाद यूनियन नेताओं ( बीएमएस को छोड़कर ) ने 29 और 30 को आहूत हड़ताल को जोरदार करने का आह्वान किया है। इंटक, सीटू, एटक और एचएमएस ने 29 व 30 जनवरी को संयुक्त रूप से हड़ताल में शामिल होने के लिए बीएमएस को शामिल कराने का प्रयास किया लेकिन बीएमएस नेतृत्व ने हड़ताल में शामिल होने से इंकार कर दिया है। अब अन्य यूनियनों ने हड़ताल को जोरदार करने की तैयारी शुरू कर दी है।

बैठक में यूनियन प्रतिनिधियों  की बात सुनने के बाद प्रबंधन ने हाथ खड़े कर दिये । प्रबंधन की ओर से कहा गया कि मुद्दों पर चर्चा के लिए सब-कमेटी बनाकर फैसला लिया जाये। हड़ताल टालने के लिए प्रबंधन ने दांव चला कि इसकी पहली बैठक 29 जनवरी को ही कर ली जाए। लेकिन यूनियन नेताओं ने इसे सिरे से खारिज कर दिया। इसके बाद बैठक बेनतीजा ही समाप्त हो गई।

Leave a Reply