SAIL के दो डायरेक्टर, 4 ED सस्पेंड
बंगाल मिरर, एस सिंह : ( SAIL Latest News ) SAIL के दो डायरेक्टर समेत आधा दर्जन अधिकारी सस्पेंड। सेल के ईडी ( एफ एंड ए ) एमबी बालाकृष्णन द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि सेबी के विनियम 30 के संदर्भ में, यह सूचित किया जाता है कि इस्पात मंत्रालय, भारत सरकार ने अपने पत्र दिनांक 19 जनवरी, 2024 के माध्यम से उप-नियम (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग किया है। ) स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के आचरण, अनुशासन और अपील नियम, 1977 के नियम 20 के तहत वीएस. चक्रवर्ती, निदेशक (वाणिज्यिक) और ए.के. तुलसियानी, निदेशक (वित्त) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
आगे बताया गया है कि इस्पात मंत्रालय, भारत सरकार के पत्र दिनांक 19 जनवरी, 2024 का अनुपालन करते हुए कंपनी ने कंपनी के बोर्ड स्तर से नीचे के कुछ अधिकारियों एस.के. शर्मा, ईडी (एफ एंड ए), सीएमओ; विनोद गुप्ता, ईडी (वाणिज्यिक); अतुल माथुर, ईडी (बिक्री एवं आईटीडी) और आर.एम. सुरेश, ईडी (विपणन सेवाएं), तत्काल प्रभाव से निलंबित किये गये हैं। बताया जाता है कि लोकपाल के निर्देश पर निलंबन किया है । इन अधिकारियों के खिलाफ कुछ मुद्दों की जांच चल रही थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्टस दावा कर रहे हैं कि दो डायरेक्टर के साथ कुल 26 अधिकारियों को निलंबित किया गया है.