ASANSOL

धर्मचक्र सेवा समिति करेगी पार्वती मंदिर का निर्माण, 37 वें स्थापना दिवस में नई कमेटी का गठन


बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के घाघरबूढ़ी मंदिर परिसर स्थित काली पहाड़ी धर्म चक्र सेवा समिति का 37 वां स्थापना दिवस मंगलवार को मनाया गया। इस अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसके साथ ही पार्वती मंदिर निर्माण का प्रस्ताव लिया गया। समिति की कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया। रुपेश साव को पुन: अध्यक्ष, राधेश्याम सिंह और उद्धव दां को उपाध्यक्ष, डा. दीपक मुखर्जी को सचिव, जितेन्द्र सिंह, अजय केवट को सहायक सचिव, बिकास सिंह को कोषाध्यक्ष तथा मदन ठाकुर को संयुक्त कोषाध्यक्ष बनाया गया।

समिति के अध्यक्ष रूपेश साव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 23 जनवरी को धर्मचक्र सेवा समिति का स्थापना दिवस मनाया जाता है। यह समिति का 37 वां स्थापना दिवस है। शिविर में 20 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए और बेहतर कार्य किया जायेगा। शीघ्र ही पार्वती मंदिर का निर्माण किया जायेगा। इस अवसर पर संस्थापक राधा गोविंद सिंह, मुख्य सलाहकार श्याम लाल बोधवानी, हरिदास मुखर्जी, प्रमोद सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *