ASANSOL

डामरा कालीपहाड़ी में कोल माफिया धड़ल्ले से कर रहे अवैध खनन, थाने पर प्रदर्शन

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के आसनसोल नगर निगम के 87 नंबर वार्ड अंतर्गत डामरा और काली पहाड़ी इलाके के आदिवासी समाज के लोगों ने आसनसोल दक्षिण थाने के प्रभारी से मुलाकात की और उनको ज्ञापन सौंपा इनका कहना है कि 87 नंबर वार्ड डामरा इलाके के शमशान जाने के रास्ते के दोनों तरफ अवैध कोयला खदान चलाया जा रहा है ।

उनका आरोप है कि स्थानीय पप्पू, राजेश समेत कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा यह कोयला खदान चलाया जा रहा है उन्होंने कहा कि इससे पहले उन्होंने प्रशासन से अनुरोध नहीं किया था आज पहली बार वह प्रशासन से अनुरोध कर रहे हैं कि इन खदानों को बंद किया जाए इनका कहना है कि इन अवैध खदानों की वजह से रास्ते की हालत काफी खराब हो चुकी है लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि अविलंब इन अवैध खदानों को बंद किया जाए

Leave a Reply