RANIGANJ-JAMURIA

CISF का अवैध कोयला खनन के खिलाफ अभियान

बंगाल मिरर,जामुड़िया: जामुड़िया के विभिन्न इलाकों में धड़ल्ले से चल रहे अवैध कोयला खनन के खिलाफ ईसीएल एवं सीआईएसएफ ने मोर्चा खोल दिया है। पीछले तीन दिनों से जामुड़िया के कई इलाकों में एक दर्जन से अधिक अवैध कोयला खदानों की डोजरिंग कर भराई की गई। ईसीएल के सातग्राम श्रीपुर एरिया अंतर्गत एबी पिट्स इलाके में चल रहे अवैध कोयला खदान में सीआईएसएफ, ईसीएल सुरक्षा कर्मियों एवं जामुड़िया थाना पुलिस की उपस्थिति में मंगलवार सुबह एक संयुक्त अभियान चलाया गया और यहां अवैध रूप से चल रहे आधा दर्जन अवैध कोयला खदानों को भर दिया गया।

अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली की इन इलाकों में अवैध रूप से कोयला खदान चलाया जा रहा है। इसके बाद सातग्रम श्रीपुर एरिया के ईसीएल के जनरल मैनेजर उपेंद्र सिंह के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। इस दौरान निघा कोलियरी के सुरक्षा प्रभारी आशुतोष शर्मा तथा निघा कोलियरी के पर्सनल मैनेजर अजीत कुमार मजूमदार भी अभियान में मौजूद थे। इस बारे में एक अधिकारी ने बताया कि श्रीपुर निंघा क्षेत्र में जितनी भी अवैध खदानें हैं सबको मिट्टी से भरा जाएगा। उन्होंने बताया कि एक दिन पहले यानी सोमवार को मीठापुर तालबाध में डोजरिंग की गई। मंगलवार को एबी पीट में किया गया और बुधवार को बैजंतीपुर इलाके में किया गया। उन्होंने साफ कहा कि जब तक इस एरिया के सभी अवैध खदानें भर नहीं दी जाती यह अभियान चलता रहेगा। वहीं सीआईएसएफ के इस ताबातोड आभियान से जामुड़िया के कोयला माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

Leave a Reply