ASANSOL

Asansol CISF पर कोयला चोरों का हमला, गाड़ियों में तोड़फोड़

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today) कोयला चोरी पर कार्रवाई करने गई सीआईएसएफ और पुलिस पर कोल माफियाओं ने हमला कर दिया।    बाराबनी थाना अंतर्गत इसीएल के बेगुनिया कोलियरी में आज इस घटना से तनाव फैल गया। बताया जाता है कि  सीआईएसएफ की क्यूआरटी पर कोयला चोरों द्वारा हमला करने का आरोप लगा है, कोयला चोरों के हमले मे सीआईएसएफ के दो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। 

बताया जा रहा है की कोयला चोरों ने सीआईएसएफ की क्विक रिस्पांस टीम को चारों ओर से घेर लिया था, सूचना पाकर बाराबनी थाना मौके पर  पहुँची और सीआईएसएफ की टीम को घटना स्थल से  मुश्किल से पुलिस ने बाहर निकाला, जिसके बाद करीब बड़ी संख्या में सीआईएसएफ जवान आये औ घटना स्थल पर छापेमारी की।  बराबनी थाना पुलिस भी मौके पर पहुँच गई और इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर बराबनी थाना ले आई है, उनसे अन्य लोगों की पहचान भी पूछी जा रही है। फिलहाल घटना को लेकर तनाव फैला हुआ है। 

Leave a Reply