ASANSOL

ADDA से लीज पर जमीन लेकर उपयोग न करनेवालों पर होगी कार्रवाई

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण की शुक्रवार को बोर्ड बैठक हुई। बोर्ड बैठक में आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन तापस बनर्जी, सीईओ आकांक्षा भास्कर आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय, दुर्गापुर नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरपर्सन संस्था के दोनों वाइस चेयरमैन, सेल आइएसपी, ईसीएल के प्रतिनिधि तथा आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के बारे में जानकारी देते हुए सीईओ आकांक्षा भास्कर ने कहा हर तिमाही में आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक होती है। आज बोर्ड बैठक में आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण की जमीन पर जो लीज दिया जाता है उसे लेकर चर्चा हुई। अगर कहीं पर कोई अनियमितता पाई जाती है उस पर क्या कार्रवाई की जाएगी, उसके बारे में चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण से जमीन लेकर अनुबंध के मुताबिक जिन्होंने काम नहीं किया है, उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पुनर्वास के लिए आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण द्वारा जो आवास बनाए जा रहे थे, उन आवासों को हाउसिंग विभाग बना रहा है। जैसे ही पर्याप्त संख्या में घरों का निर्माण हो जाएगा और हाउसिंग विभाग आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण को वह आवास उपलब्ध करा देगा। इसके बाद डिपार्टमेंट आफ इंडस्टरीज एंड कामर्स एंड इंटरप्राइज की अनुमति मिलते ही प्रकाशित सूची के अनुसार नान लीगल टाइटल होल्डर को वह आवास उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

Leave a Reply