अधूरे राम मंदिर के सहारे चुनावी नैया पार लगाना चाहती है भाजपा : शत्रुघ्न सिन्हा
बंगाल मिरर, बर्नपुर : लोकसभा चुनाव को लेकर आसनसोल साउथ ब्लॉक कमेटी की तरफ से बर्नपुर के संप्रीति हॉल में सोमवार को तृणमूल कांग्रेस की ओर से चुनावी तैयारी सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर आसनसोल सांसद सह मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद थे. मालूम हो कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही आसनसोल से लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार के रूप में शत्रुघ्न सिन्हा के नाम की घोषणा कर चुकी हैं. इसके बाद पहली चुनावी सभा बर्नपुर से शुरू हुई ।
इस मौके पर यहां शत्रुघ्न सिन्हा के अलावा पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती पार्षद अशोक रुद्रा सहित तमाम टीएमसी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे इस मां के पास शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि राम मंदिर को लेकर जो इतना प्रचार किया जा रहा है राम मंदिर तो पहले से ही वहां पर था एक नए मंदिर का निर्माण किया गया लेकिन वह भी अधूरा और अधूरे मंदिर में ही प्राण प्रतिष्ठा कर दी गई
उन्होंने कहा कि आज महंगाई चरम पर है बेरोजगारी पिछले 45 वर्षों में सबसे ज्यादा है लेकिन इस तरफ केंद्र सरकार का कोई ध्यान नहीं है उन्होंने कहा कि आज बंगाल उड़ीसा जैसे राज्य हर एक क्षेत्र में प्रगति कर रहे हैं औद्योगिकरण हो रहा है लेकिन केंद्र सरकार के नीतियां जन विरोधी हैं और आने वाले लोकसभा चुनाव में ऐसे जन विरोधी नीति अपनाने वाली सरकार को गद्दी से उखाड़ फेंकने की जरूरत है