PANDESWAR-ANDAL

अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर मातृभाषा साहित्य चर्चा का आयोजन

बंगाल मिरर, अंडाल : आज दिनांक 21 फरवरी अंडाल स्थित केशरी मैरेज हाल में अंतर्राष्ट्रीय भाषा दिवस का सफल आयोजन गणतंत्रिक शिल्पी संघ द्वारा किया गया ।सबसे पहले मातृ भाषा दिवस से सम्मलित शहीदो को श्रद्धांजलि दी गयी। इसके बाद विभिन्न भाषा भाषी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई।

इस कार्यक्रम का संचालन पश्चिम बंग गणतंत्रिक शिल्पी संघ अंडाल अंचल कमेटी प्रेसिडेंट बैद्यनाथ गुप्त और सेट्रेटरी सुदीपट शेखर दास ने की। इस अवसर पर विभिन्न कवियो ने कविता पाठ किया। इस कार्यक्रम मे अशोक कुमार, अरुण किरण चटर्जी, धनुषधारी रॉय, विजय ठाकुर, मुनीर शमी, सनत नंदन, अफजल रहबर, फाइज़ अहमद, अफजल अंसारी, जावेद खान आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply