CMPF निधि दावों का निष्पादन ऑनलाइन होगा, DHFL एवं अन्य निवेश में डूबे 727 करोड़, राइट ऑफ पर सहमति नहीं
कोल सचिव की उपस्थिति में सीएमपीएफ़ बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टी की बैठक, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा व निर्णय
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( CMPF Trustee Board Meeting ) दिनाँक 22.02.2024 को कोयला खान भविष्य निधि (CMPF) के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक संपन्न हुई, जिसमें कोयला कामगारों की निधि एवं सुविधा से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर व निर्णय हुए हैं। आज कि बैठक में एच.एम.एस. यूनियन के राकेश कुमार द्वारा बताये अनुसार जिन मुद्दों पर चर्चा व निर्णय हुए वे निम्नानुसार हैं:-




१.) सीडेक के माध्यम से ऑनलाइन सीएमपीएफ निधि दावों का निष्पादन पूरी तरह से मार्च माह से प्रारंभ हो जायेगा।
२.) सभी रीज़नल कार्यालयों में पुराने सीएमपीएफ फण्ड एवं पेंशन के दावों का शीघ्र व त्वरित निराकरण हेतु कंपनी के अधिकारियों एवं बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टी सदस्यों के साथ रीज़नल कमिश्नर की बैठकें आहुत की जायेंगी और सभी लंबित मामलों का एक समय सीमा के अन्तर्गत निपटारा किया जायेगा।
३.) कोयला खान भविष्य निधि कार्यालयों में लेवल 13 स्तर के वित्त अधिकारी को नियुक्त किया जायेगा। जो फाइनेंस से संबंधित सभी मामलों की देखरेख करेंगे और कमिश्नर की सहायता करेंगे।
४.) मिनिमम 1000/- रुपये पेंशन के प्रस्ताव को बोर्ड ने पिछली बैठक में कर दिया था परंतु अभी तक लागू नहीं किया गया। इस संबंध में यह माँग की गई कि प्रस्ताव पास होने की तिथि से न्यूनतम 1000/- रुपये पेंशन राशि भुगतान किया जाये। कोयला सचिव ने इस संबंध में जानकारी दी कि वित्त मंत्रालय से चर्चा कर शीघ्र ही इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कराने प्रयास करेंगे।
५.) सीएमपीएफ कमिश्नर ऑफिस को धनबाद से राँची शिफ्ट करने के मामले में चर्चा पश्चात् यह तय हुआ कि इस संबंध में आगामी चुनाव के बाद एक बार पुनः चर्चा कर निर्णय लिया जायेगा।
६.) सीएमपीएफ कार्यालयों में जनशक्ति (मैनपावर) की कमी को पूरा करने के लिए सहायक आयुक्त के स्तर के अधिकारियों को डेपुटेशन में लिया जायेगा। और कर्मचारियों का चयन एस.एस.सी. के माध्यम से किया जायेगा।
७.) सीएमपीएफ कार्यालयों के मृत कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी देने के प्रस्ताव पर सहमति बनी।
८.) सीएमपीएफ कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सीएमपीएफ के गठन को 75 वर्ष पूर्ण होने पर उपहार व स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाने की माँग पर मान. कोयला सचिव ने तत्काल इस पर उचित कदम उठाने कमिश्नर को दिशा निर्देश दिये।
९.) सीएमपीएफ रिफ़ंड क्लेम का भुगतान जालसाजी करके ग़लत लोगों कर दिया gaya था। जिसमें पूर्व में प्राप्त जानकारी अनुसार ऐसे पाँच लोगों को ग़लत भुगतान किया है। जालसाजी करके ग़लत भुगतान करने के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों पर की गई कार्यवाही रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत करने सहमति बनी।
१०.) डीएचफ़एल एवं अन्य निवेशकों से समय पर राशि वापस न लेने के कारण सदस्यों के सीएमपीएफ में जमा करोड़ों रुपये डूब गये। इस संबंध में की जा रही जाँच रिपोर्ट एवं की गई कार्यवाही की जानकारी/रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत करने सहमति बनी। 727.27 करोड़ रुपये को राइट ऑफ करने के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया गया।
११.) सीएमपीएफ एक्ट एवं स्कीम साथ ही पेंशन स्कीम को पुनः लिखने अर्थात् इसमें संशोधन के लिए एक ड्राफ्ट कमेटी का गठन किया गया।
१२.) पेंशन फण्ड को मज़बूत बनाने पर विचार विमर्श के लिए एक कमेटी गठन का प्रस्ताव रखा गया।
१३.) वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सीएमपीएफ के सदस्यों को 7.6% ब्याज देने के प्रस्ताव पर सहमति बनी, जिसे वित्त मंत्रालय के पास स्वीकृति हेतु भेजा जायेगा।
१४.) सीएमपीएफ़ के सभी रीज़नल कार्यालयों की मरम्मत एवं जहाँ आवश्यकता है वहाँ नई बिल्डिंग बनाने सहमति बनी।
१५.) रिवाइज पी.पी.पी.ओ. जारी करने के मामले में यह माँग रखी गई कि जिस बैंक से पेंशन मिल रही है उसी बैंक में आवश्यक दस्तावेज जमा होना चाहिए और बैंक वह दस्तावेज सीएमपीएफ कार्यालय में भेज दे। साथ ही माँग किए जा रहे दस्तावेजों/जानकारी की सूची कम से कम रखी जाये। ताकि सदस्यों को अनावश्यक परेशानी न हो। उपरोक्त मुद्दे पर सीएमपीएफ कमिश्नर ने दस्तावेजों एवं पेंशन प्रकरण की सत्यता हेतु कोल इण्डिया द्वारा ही प्रपत्र भेजे जाने की आवश्यकता बताई। काफ़ी चर्चा