Asansol : ट्रक की चपेट में आया साइकिल सवार, मौत
बंगाल मिरर, आसनसोल : आज आसनसोल के भगत सिंह मोड इलाके में हुए एक सड़क हादसे में एक साइकिल सवार बुरी तरह से घायल हो गया प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक भगत सिंह मोड की तरफ से एक ट्रक आ रही थी और एक साइकिल सवार मुड़ रहा था के तभी वह ट्रक की चपेट में आ गया और उसका पैर ट्रक के बाएं चक्के में फंस गया ट्रक चालक और अन्य स्थानीय लोगों की मदद से उस साइकिल सवार को ट्रक के नीचे से निकल गया और उसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया लोगों का कहना है की साइकिल सवार एक बुजुर्ग व्यक्ति था।
अस्पताल में उसकी मौत हो गई उसकी पहचान प्रदीप दे के रूप में हुई ।ध्रुपडंगाल निवासी थे। वह साइकिल से जा रहे थे इस दौरान ट्रक की चपेट में आ गए