ASANSOL

Asansol : 15 अमृत भारत स्टेशन का कायाकल्प, खर्च हो रहे 600 करोड़

बासुकीनाथ, देवघर, दुमका, जामताड़ा, पानागढ़, शंकरपुर, विद्यासागर शामिल

बंगाल मिरर, आसनसोल  : आसनसोल के डीआरएम ( DRM Asansol ) चेतनानंद सिंह ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना ( Amrit Bharat Station Scheme ) के तहत आसनसोल स्टेशन समेत रेल मंडल में 15 स्टेशनों का रीडेवलपमेंट किया जा रहा है। इस पर 600 करोड़ से अधिक की राशि खर्च की जा रही है। वहीं पीएम नरेन्द्र मोदी भारतीय रेलवे के 554 स्टेशनों, आसनसोल मंडल के 7 स्टेशनों सहित पूर्व रेलवे के 28 स्टेशनों की आधारशिला रखने जा रहे हैं। इसमें बासुकीनाथ, देवघर, दुमका, जामताड़ा, पानागढ़, शंकरपुर, विद्यासागर शामिल हैं। यहां चौड़े फुट-ओवर ब्रिज (एफओबी), फ्रंटेज सुधार, विशाल प्रतीक्षा क्षेत्र, सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी, भोजन कियोस्क और एस्केलेटरसुविधायें मिलेंगी। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 अगस्त, 2023 को 27 राज्यों में ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत 508 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी थी।

उन्होंने बताया कि आसनसोल रेलवे स्टेशन के कायाकल्प के लिए 400 करोड रुपए मुहैया कराए गए हैं चेतनानंद सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार चाहती है कि भारत के विभिन्न स्टेशन विश्व स्तरीय हो उनमें यात्रियों को जो सुविधा प्राप्त होगी वह ठीक वैसे ही हो जैसे हवाई अड्डों पर प्राप्त होती है इसके लिए अमृत भारत परियोजना के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है इसके साथ ही उन्होंने आसनसोल रेलवे स्टेशन के विकास से संबंधित और भी तमाम जानकारी दी । उन्होंने बताया कि पहले आरोबी आर यू बी एलएचएस के निर्माण को लेकर परेशानी आती थी कि पैसा कौन देगा इसे लेकर केंद्र और राज्य सरकारों के बीच कशमकश बनी रहती थी लेकिन वर्तमान रेलवे मंत्री ने एक बड़ा फैसला लेते हुए यह तय किया कि अब से आरोबी बनाने का खर्चा रेलवे मंत्रालय ही उठाएगी आसनसोल रेलवे डिवीजन में 70 आर ओ बी बनने के विभिन्न चरणों में है कुछ बन रहे हैं कुछ बनाए जाएंगे 26 तारीख को 11 आर ओ बी का शिलान्यास होगा

उन्होंने कहा कि विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर जितने ज्यादा आर ओ बी आर यू बी एलएचएस बनाए जाएंगे यात्रियों को बाहर निकलने में उतनी ज्यादा सहूलियत होगी उतना कम समय लगेगा आज पहले के मुकाबले रेलवे स्टेशनों में ज्यादा भीड़ होती है ऐसे में इन सारी सुविधाओं का होना बेहद जरूरी है इसके अलावा उन्होंने कहा कि पहले रेलवे स्टेशन को सिर्फ यात्री और सामान के यातायात के लिए ही इस्तेमाल करने के बारे में सोचा जाता था इस वजह से रेलवे स्टेशन के आसपास के इलाके उतने विकसित नहीं होते थे लेकिन अब सोच में परिवर्तन आया है और अब रेलवे स्टेशन को सिर्फ यात्री और सामान के लाने ले जाने के माध्यम के रूप में नहीं बल्कि कमर्शियल हब के रूप में भी इस्तेमाल करने के बारे में सोचा जा रहा है केंद्र सरकार द्वारा यह अमृत भारत परियोजना जो ली गई है वह इसी का एक हिस्सा है ताकि रेलवे स्टेशन के माध्यम से उस शहर का भी आर्थिक विकास संभव हो सके

वही चेतनानंद सिंह ने इस प्रेस कांफ्रेंस के जरिए एक और विषय पर बल दिया वह है अंडरपास में पानी जमने का विषय उन्होंने कहा कि इससे पहले मीडिया कर्मियों द्वारा अंडरपास में पानी जमने के बारे में हो रही असुविधाओं को लेकर उनको बताया गया था इस बार उनकी कोशिश है कि आने वाले बरसात के मौसम से पहले जो भी अंडरपास आसनसोल रेलवे डिवीजन के अंदर आते हैं उनमें शत प्रतिशत पानी जमने को रोका जा सके वही विभिन्न रेलवे फाटकों के आसपास जो रास्ते हैं उन रास्तों को भी मरम्मत कर लोगों के आने-जाने के लिए बेहतर किया जाएगा इसके साथ ही डीआरएम ने बताया कि इस साल आसनसोल रेलवे डिविजन को रेलवे मंत्रालय से पुरस्कृत किया गया है क्योंकि इस साल पिछले वर्ष की तुलना में लोडिंग के मामले में आसनसोल रेलवे डिवीजन में 15% की बढ़ोतरी हुई है चेतनानंद सिंह ने बताया कि  वर्तमान संसाधन के साथ काम करते हुए पिछले वर्ष की तुलना में लोडिंग में 15% की बढ़ोतरी निसंदेह है एक बहुत बड़ी उपलब्धि है

Leave a Reply