ASANSOLKULTI-BARAKAR

क्या हुआ था रूम नंबर 306 में, रोहन के मौत के रहस्य से उठेगा पर्दा ?

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : आसनसोल के कुमारपुर में राज राजेश्वरी होटल से नियामतपुर के युवक रोहन राम के गोली लगे शव मिलने के मामले में पुलिस ने जांच की दिशा में  कदम बढ़ाया है। पुलिस ने उस लड़की को हिरासत में लिया है जो रोहन के साथ होटल के कमरा नम्बर 306 में रुकी थी। पुलिस ने उसके आधार कार्ड के मुताबिक उसके पते पर शनिवार को पहुंची और आसनसोल साउथ थाना पूछताछ के लिए ले आई। हालांकि उस लड़की ने पुलिस को क्या बताया है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

file photo

 आसनसोल साउथ थाना प्रभारी कौशिक कुंडू ने कहा कि युवती से जानकारी ली जा रही है। पूरी तरह पूछताछ के बाद ही कुछ पता चल पाएगा। उधर पुलिस बुधवार रोहन के शव को लेकर जाम कर रहे लोगों को दिए गए वादे पर भी खरी उतरी है। पुलिस ने कहा था 72 घंटे के अंदर युवती से पूछताछ की जाएगी। मालूम हो कि होटल के सूत्रों ने जो पुलिस को बताया था उसके अनुसार रोहन व युवती होटल के एक कमरे में रुके तो थे लेकिन युवती देर रात ही होटल से निकल गई थी। सुबह जब दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस को बुलाया गया इसकेबाद कमरे में गए रोहन का गोली लग शव बिस्तर पर पड़ा था। पिस्तौल भी वही पड़ी थी। इसके पीछे क्या कहानी है यह तो युवती के पूछताछ के बाद ही पता चलेगा। यह मौत आत्महत्या है या हत्या इसका भी खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *