RANIGANJ-JAMURIA

बिहारी बाबू के लिए पूनम सिन्हा ने संभाला मोर्चा, सांसद निधि से सड़क का शिलान्यास

बंगाल मिरर, जामुड़िया :  लोकसभा चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती  है और इस पर सभी राजनीतिक दलों की निगाहें टिकी है , वहीं सांसद विधायक  एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी इलाके का दौरा कर  रहे हैं और वहां पर विकास कार्य भी भी जोर-शोर से शुरू कर दिया है, शनिवार को जामुड़ियाबोगडाचट्टी से शमश्ान काली मंदिर तक सड़क निर्माण का शिलान्यास विधायक हरेराम सिंह, आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने किया ।

इस सड़क का निर्माण सांसद निधि से किया जा रहा है,  इसकी अनुमानित लागत 21,90,076 रुपये है,  इस सड़क के बनने से इस क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा होगी , इस अ‌वसर पर बोरो चेयरमैन शेख शहज़ादारानीगंज टाउन अध्यक्ष रूपेश यादव, वार्पार्षद भोला हेला, पार्षद ज्योति सिंह आदि उपस्थित थे। गौरतलब है कि आसनसोल लोकसभा से बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा फिर से टीएमसी उम्मीदवार होंगे। उनकी पत्नी पूनम सिन्हा ने इस मद्देनजर सक्रियता भी बढ़ा दी है।

Leave a Reply